जिले में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में धान की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदने हेतु शासन ने 37 कुंतल प्रति हैक्टेयर से खरीदने का मानक निर्धारित किया है जो बहुत ही कम है ।इसके विरोध में प्रगतिशी

ल किसानों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकरजिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम का पत्रक अपर जिलाधिकारी /जिला धान खरीद अधिकारी सत्यप्रिय सिंह को देकर गत वर्ष की तरह इस वित्तीय वर्ष में भी 50 कुंतल प्रति हैक्टेयर की दर से धान किसानों से खरीद करने की मांग कियाहै। जिले में यम टी यू -7029 (नाटी मंसूरिया )धान की खरीद 80% से ऊपर होती है और इस धन का उत्पादन 60 से 65 कुंतल प्रति हैक्टेयर होता है और इसी धान में चावल का रेशियो भी मानक के अनुसार निकलता है ।पिछले साल शासन ने 52000 मैटरीक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था और इस साल बढ़ाकर 55000 मैट्रिक टन धान का खरीद किसानों से करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।इस लक्ष्य कोपुरा करने के लिए और किसानों के धान की खरीद करने के लिए 50 कुंतल प्रति हैक्टेयर के दर से धान खरीद होगा ,तभी किसान अपने धान का उचित मूल्य पाएगा अन्यथा किसान अपने धान को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो जाएगा, इससे जिले के किसानों की भारी क्षति होगी। इन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि अनुसंधान केंद्र कुसमौर के वैज्ञानिकों से तथा खेतोंमे सही रूप से क्रॉप कटिंग कराकर धान खरीद का मानक निर्धारित करने की मांग किया है। इस अवसर पर लोक दल प्रदेश महामंत्री देव प्रकाश राय, जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह, भारतीय किसान संघ केजिला अध्यक्ष रामदयाल राय , देवेंद्र सिंह मधुबन,शिव शक्तिसिह, जयप्रकाश सिंह, पूर्वप्रधान घुराचौहान, रामनिवास सिंह, राजेंद्र यादव, हरिनंदन यादव, विजय कुमार, यशवंत सिंह, शेषनाथ सिंह, शिवानंद सिंह, प्रमोद सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
ल किसानों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकरजिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम का पत्रक अपर जिलाधिकारी /जिला धान खरीद अधिकारी सत्यप्रिय सिंह को देकर गत वर्ष की तरह इस वित्तीय वर्ष में भी 50 कुंतल प्रति हैक्टेयर की दर से धान किसानों से खरीद करने की मांग कियाहै। जिले में यम टी यू -7029 (नाटी मंसूरिया )धान की खरीद 80% से ऊपर होती है और इस धन का उत्पादन 60 से 65 कुंतल प्रति हैक्टेयर होता है और इसी धान में चावल का रेशियो भी मानक के अनुसार निकलता है ।पिछले साल शासन ने 52000 मैटरीक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था और इस साल बढ़ाकर 55000 मैट्रिक टन धान का खरीद किसानों से करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।इस लक्ष्य कोपुरा करने के लिए और किसानों के धान की खरीद करने के लिए 50 कुंतल प्रति हैक्टेयर के दर से धान खरीद होगा ,तभी किसान अपने धान का उचित मूल्य पाएगा अन्यथा किसान अपने धान को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो जाएगा, इससे जिले के किसानों की भारी क्षति होगी। इन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि अनुसंधान केंद्र कुसमौर के वैज्ञानिकों से तथा खेतोंमे सही रूप से क्रॉप कटिंग कराकर धान खरीद का मानक निर्धारित करने की मांग किया है। इस अवसर पर लोक दल प्रदेश महामंत्री देव प्रकाश राय, जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह, भारतीय किसान संघ केजिला अध्यक्ष रामदयाल राय , देवेंद्र सिंह मधुबन,शिव शक्तिसिह, जयप्रकाश सिंह, पूर्वप्रधान घुराचौहान, रामनिवास सिंह, राजेंद्र यादव, हरिनंदन यादव, विजय कुमार, यशवंत सिंह, शेषनाथ सिंह, शिवानंद सिंह, प्रमोद सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
किसान नेता राकेश सिंह ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार जो हो सकता है जिला प्रशासन किसानों के हित में इस मांग को पूरा कराने की कार्रवाई करेगा।