मऊ। रोशनी का पर्व दीपावली, जो लगातार जगमगाती दीपोत्सव से ही जाना जाता है। ऐसे में जिन आंखों की रोशनियां धुंधली से पड़ चुकी थी, उन्हें भी प्रकाश पर्व दीपावली से पूर्व जगमगाती रोशनी मिल गई है। जिसे देने का काम रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा किया गया है।
आपको बता दें

की गत रविवार 12 अक्टूबर को रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद जांच ऑपरेशन शिविर के माध्यम से 64 लोगों को देश के प्रख्यात आंख हॉस्पिटल "आर जे शंकरा नेत्रालय" भेजा गया था। सोमवार को उन सभी लोगों के आँख की सर्जरी कर नए लेंस लगाए गए। मंगलवार को आर जे शंकरा नेत्रालय की एक बड़ी बस में बिठाकर सभी लोगों को राजस्थान भवन मऊ लाया गया। इस दौरान बस से उतरते लोगों के हंसते खिलखिलाते चेहरे बता रहे थे कि जीवन में रोशनी का क्या महत्व है। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित शिविर में रविवार को कल 180 लोगों की जांच की गई थ। जिसमें से 64 लोग ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। जिनमें से तत्काल 51 लोगों को वाराणसी भेजा गया। शेष लोगों को बाद में भेजा गया। सभी लोग सर्जरी कराकर मऊ वापस आ गए, जिन्हें उनके परिजन अपने घर लेकर चले गए। आंख ऑपरेशन कराकर लौटे लोगों की अगवानी में रोटरी क्लब प्राइड की पूरी टीम राजस्थान भवन मऊ पर उपस्थित रही। जहां अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव विजय बहादुर पाल, कार्यक्रम संयोजक आलोक खंडेलवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, सीए विजय अग्रवाल, राकेश गर्ग, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, रत्नेश सिन्हा, जितेंद्र राखोलिया, मनीष सर्राफ, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
की गत रविवार 12 अक्टूबर को रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद जांच ऑपरेशन शिविर के माध्यम से 64 लोगों को देश के प्रख्यात आंख हॉस्पिटल "आर जे शंकरा नेत्रालय" भेजा गया था। सोमवार को उन सभी लोगों के आँख की सर्जरी कर नए लेंस लगाए गए। मंगलवार को आर जे शंकरा नेत्रालय की एक बड़ी बस में बिठाकर सभी लोगों को राजस्थान भवन मऊ लाया गया। इस दौरान बस से उतरते लोगों के हंसते खिलखिलाते चेहरे बता रहे थे कि जीवन में रोशनी का क्या महत्व है। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा आयोजित शिविर में रविवार को कल 180 लोगों की जांच की गई थ। जिसमें से 64 लोग ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। जिनमें से तत्काल 51 लोगों को वाराणसी भेजा गया। शेष लोगों को बाद में भेजा गया। सभी लोग सर्जरी कराकर मऊ वापस आ गए, जिन्हें उनके परिजन अपने घर लेकर चले गए। आंख ऑपरेशन कराकर लौटे लोगों की अगवानी में रोटरी क्लब प्राइड की पूरी टीम राजस्थान भवन मऊ पर उपस्थित रही। जहां अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव विजय बहादुर पाल, कार्यक्रम संयोजक आलोक खंडेलवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, सीए विजय अग्रवाल, राकेश गर्ग, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, रत्नेश सिन्हा, जितेंद्र राखोलिया, मनीष सर्राफ, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।