तिब्बिया वेलनेस सेंटर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



नगर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया वेलनेस सेंटर पर आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 मरीजों की जाँच की गई। मरीजों का ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड प्रेशर आदि की जाँचें निशुल्क की गईं।

शिविर में उपस्थित डॉ. एस. खालिद ने मरीजों को बीमारियों से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया उन्होंने बताया कि नियमित और संतुलित आहार स्वस्थ रहने की सबसे बड़ी कुंजी है भोजन में हरी सब्जियाँ, मौसमी फल, साबुत अनाज, दालें, दूध और अंकुरित अनाज को शामिल करना चाहिए तेल, तले-भुने और अधिक मीठे खाद्य पदार्थों से बचना जरूरी है। उन्होंने नियमित जांच और व्यायाम को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की , डॉक्टर एस खालिद ने बताया कि हर माह के पहले बुधवार को यह कैंप निशुल्क आयोजित होता रहेगा