मऊ। जन-जन में समरसता का भाव, आपस में परस्पर प्रेम, प्रकृति के अनुसार प्रवृत्ति का संचालन व स्वजागरण ही राष्ट्र की उन्नति का आधार है। इनके अभाव में गौरवशाली राष्ट्र की कल्पना भी नहीं किया जा सकता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में संघ द्वारा शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज, माधव गली सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवकों द्वारा पूरे गणवेश में पथ संचलन निकाला गया। नगर के डीसीएसके कॉलेज प्रांगण में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए गोरक्ष प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहाकि महत्वपूर्ण यह नहीं कि हम संघ में जाते हैं। बल्कि उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हमारे आदर्श में, हमारे दिनचर्या में, हमारे स्वभाव में संघ कितना आता है या हम संघ को कितना आत्मसात कर पाते हैं। ऐसे में संघ का स्वयंसेवक समाज में अपने चरित्र, गुण, शील, व्यवहार से अलग दिखता है वही असली मायने में स्वयंसेवक होता है। उन्होंने बाला साहब देवरस द्वारा कहे गए संबोधन "समाज में अगर अस्पृश्यता पाप नहीं है तो दुनिया में कुछ भी पाप नहीं हो सकता" का उदाहरण करते हुए कहाकि हमें अपने समाज से उंच-नीच के भावना को त्याग कर हमें एक होना होगा। अस्पृश्यता को दूर करके एक-दूसरे का साथ देकर ही हिन्दू समाज को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कुटुंब प्रबोधन परिवार को एक संस्कार बताते हुए कहाकि प्रकृति के अनुसार प्रवृत्ति को चलाना होगा। स्वजागरण, प्रकृति की रक्षा, भारत को भव्य बनाने का एक प्रमुख आधार है। आजादी के बाद चीन, पाकिस्तान से युद्ध हो, देश में बाढ़, आपदा, विपदा या इस तरह की जब भी कोई आपदाएं आई हैं तो संघ के स्वयंसेवक देवदूत की भूमिका में नजर आए हैं। वसुधैव कुटुंबकम का भाव लेकर काम करने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा में चरित्र निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सर्वशक्तिमान थे वह चाहते तो रावण का वध अपनी शक्ति और पराक्रम के बल पर स्वयं कर सकते थे। लेकिन उन्होंने जन-जन का सहयोग लिया समरसता का साथ लेते हुए राक्षसी शक्तियों का नाश किया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक अंबेश जी, जिला प्रचारक आर्यम जी, नगर प्रचारक रितेश जी, नगर कार्यवाह अंबरीश जी, प्रवीण जी, बस्ती प्रमुख यशवंत जी, राजेश, पंकज, जिला बौद्धिक प्रमुख राम कुंवर, जिला शारीरिक प्रमुख प्रेमचंद, रिंकू, चंदपीड, अश्मित, हिमांशु, नगर शारीरिक प्रमुख हर्ष जी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सर्वेश जी, नगर संघ चालक सुनील जी ने किया।
रविवार को ही नगर के रेलवे मैदान से निकलकर सहादतपुरा, मुंशीपुरा सहित नगर के विभिन्न इलाकों में पथ संचलन निकला। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजयुमो राष्ट्रीय नेता शक्ति सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक खंडेलवाल, संतोष अग्रवाल, नीरज जायसवाल, अंबुज पांडे, प्रिंस गुप्ता, तेज प्रताप तिवारी, कन्हैया लाल जायसवाल, नीरज दूबे, संतोष, रुद्रांश, राकेश दूबे सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।