मऊनाथ भंजन। गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने प्रातः 9 बजे झण्डारोहण किया। इसके उपरान्त नगर पालिका के बैठक कक्ष में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुयी जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके त्याग, बलिदान एवं संघर्षाें के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी।
गोष्ठी के अन्त में पालिका मीटिंग हाल में स्वच्छता ही सेवा (एस0एच0एस0)-2025 के अन्तर्गत नगर पालिका द्वारा चलाये गये 156 घण्टों के महा सफाई अभियान के समापन के अवसर पर मिशन श्क्ति 5.0 के तहत पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने महिला सफाई मित्रों को उनके उत्कृष्ट कार्याें हेतु सम्मानित किया। जबकि कल दिनांक 1 अक्टूबर को आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने पुरूष सफाई मित्रों को हेल्मेट, वर्दी एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया था।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि आज दो महान हस्तियों राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन है। गाँधी जी अहिंसा के प्रतीक व प्रबल समर्थक थे। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से ही आज़ादी दिलाई। आज महात्मा गाँधी जी का जन्म दिवस है एवं आज ही के दिन 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी भी पैदा हुये थे। आज उन दोनों महापुरूषों को पुष्पांजलि देकर उनके उत्कृष्ट कार्याें एवं मार्गदर्शन को हम सभी याद कर रहे हैं। आजादी दिलाने में दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि हम आजाद देश में पैदा हुये हैं। आजादी के संदर्भ में हमारी कोई व्यक्तिगत भूमिका नहीं है। इस लिये इस संघर्ष का हमें वैसा अनुभव प्रतीत नहीं हो सकता जैसा कष्ट सहन करते हुये आजादी की लड़ाई लड़ने वालों ने महसूस किया था।
उन्होंने बताया कि दुनिया में वही आंदोलन कामियाब हुये जो अहिंसा पर आधारित रहे। जब भी सामाजिक सुधार के लिये लड़ाई लड़ी जाती है तो उसे हिंसा की अपेक्षा अधिक सफलता अहिंसा के मार्ग पर चलकर मिलती है। क्योंकि उसके लिये बड़ी तकत से टकराना पड़ता है जिसे परास्त करना आसान नहीं होता। आंदोलन में बड़ी शक्तियों के गलत रवैयों एवं पालीसियों के विरूद्ध जनहित के मुद्दों पर लड़ाई केन्द्रित होती है, जो अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही सफल हो सकती है। गांधी जी ने हमेशा अहिंसा का मार्ग ही चुना। श्री जमाल ने कहा कि हमें गांधी जी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी को पढ़ कर उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यका है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इन महा पुरूषों के पगचिन्हों पर चलकर समाज को नई दिशा देनी होगी। इन दोनों महापुरूषों को पुष्पांजलि देने मात्र से हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं हो जाती। हमें समाज के सभी पिछड़े वर्गाें को उन्नति की मुख्य धारा से जो़डना होगा। श्री जमाल ने 156 घण्टों पर आधारित महा सफाई अभियान को सफलता पूर्वक पूरा कराने में सभी के सहयोग की प्रशंसा की।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि गांधी जी सम्पन्न परिवार से आते हैं परन्तु उन्होंने कपड़ों का त्याग कर अपनी कमर तक ही कपड़ा पहना क्योंकि वह लाखों कमजोर एवं वंचित लोगों की तकलीफ को अनुभव करना चाहते थे। उनकी सोच में आम गरीब, असहाय एवं शोषितों को राहत पहुंचाने की जो कामना थी उसनेे देशवासियों को इस बात से अवगत कराया कि हमारे जीवन का लक्ष्य सिसकती, बिलखती मानवता की सेवा करने में नीहित है। गांधी जी अपने समृद्ध जीवन को त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर जीवन बिताते हुये राष्ट्रपिता बने। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी भी एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपनी समस्त साधनविहीनता के बावजूद कड़े परिश्रम, ईमानदारी एवं आदर्शाें के बल बूते प्रधानमंत्री बने। इन दोनों महापुरूषों ने अपने त्याग, बलिदान एवं सतत् प्रयास से उच्चतम स्थान प्राप्त कर हमें यह मार्ग सुझाया कि व्यक्ति यदि कुछ करना चाहे तो स्वयं बाधायें भी उसके मार्ग का अवरोध नहीं बन सकतीं।
सभासद अब्दुस्सलाम ने गोष्ठी में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि इनके आदर्श एवं विचारों को हमें अपने व्यक्तित्व में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने दोनों लोगों के जन्म दिवस पर समस्त देश वासियों को बधाई दी। वरिष्ठ सभासद ने बताया कि इत्तेफाक से आज हमारे पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल का भी जन्म दिवस है। हम इन्हें भी बधाई देते हैं। श्री अब्दुस्सलाम ने कहा कि इन्होंने भी नगर क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
मास्टर जय प्रकाश ने विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी दिलाई और शास्त्री जी ने हमें परिस्थितियों से लड़ने का मार्ग दिखाया। उन्होंने गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शाें एवं कार्याें को याद कर आत्मसार करने की प्रेरणा दी। मास्टर प्रकाश नेे बताया कि गांधी जी अहिंसा के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने अहिंसा के माध्यम से देश को आजाद कराकर हर प्रकार की उन्नति के मार्ग को प्रशस्त किया।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के जन्म दिवस पर समस्त पालिका परिवार ने केक काट कर अध्यक्ष जी को हृदय तल से जन्म दिवस की बधाई दी तथा उनके लम्बे जीवन की कामना की।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, अब्दुस्सलाम शामियाना, मु0 इस्माईल, इकबाल अहमद आदि सभासदगण, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश व राजीव कुमार शुक्ला, अवर अभियंता जल पंकज कुमार वर्मा, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार सोनकर व रमेश चन्द, राजस्व निरीक्षक बलराम पाण्डेय व अमृता राय, डीपीएम मनीष कुमार सिंह, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त पालिका अधिकारी व कर्मचारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा के प्रधानाध्यापक डा0 शहनवाज अहमद, रामपुर चकिया कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय, यूसुफपुरा प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापक मिस्बाहुलहक, स0 अध्यापक जावेद एवं छात्र-छात्रायें व सफाई मित्रों आदि के अलावा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे