मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक मधुबन बाजार में गिरजा शंकर मौर्य के निवास पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन जिला महामंत्री गिरिजा शंकर मौर्य ने किया।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि मधुबन बाजार से दोहरीघाट को जाने वाली सड़क तथा मधुबन से सुग्गी चौरी होते हुए परसिया घाट तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गड्ढो से पटी हुई है । इसके अलावा मधुबन से गजियापुर होते हुए हा-हा नाला तक जाने वाले मार्ग के ऊपर जो पुल बना हुआ है, वह पुल भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इसकी मरम्मत कराए जाने की जरूरत है।
श्री ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ जनपद में नेशनल हाईवे सड़क को छोड़कर लगभग सभी बाजारों में जाने वाली सड़क जर्जर होकर गड्ढो से पट्टी हुई है। मऊ नगर की प्रमुख सड़क शहीदी रोड व बांधा रोड तथा मुख्य सड़क रौजा बाजार से सदर चौक गोला बाजार होते हुए आर्य समाज मंदिर तक की रोड की हालत बहुत ही खराब है। आए दिन इस पर चलने वाले गिर पड़ कर चोटिल हो जा रहे हैं। इसी तरह कोपागंज बाजार की मुख्य सड़क थाने से लेकर ओड़ियाना मोड तक गड्ढो से पट्टी हुई है। हालात बद से बदत्तर हो गई है। इसी प्रकार वन देवी धाम को जाने वाली सड़क में रोड से वन देवी मंदिर तक लगभग 300 मीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। अधिकारियों के संज्ञान में लाने पर जल्द ही मरम्मत कराए जाने का आश्वासन तो मिलता है, परंतु कब मरमत होगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। अधिकारियों के इस उदासीन रवैया के कारण व्यापारियों बुनकरो, किसानों ,छात्रों तथा आम जनों मे असुरक्षा की भावना तथा आक्रोश व्याप्त है।
व्यापार मंडल ने सभी सड़कों की मरम्मत करवाने तथा हा-हा नाला के पुल को भी मरम्मत करवाए जाने की मांग किया है।
बैठक में जिला महामंत्री गिरजा शंकर मौर्य ,आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, राजकुमार जायसवाल, राकेश कुमार गुप्ता, जैकी साहू, राहुल गुप्ता ,अभय तिवारी ,शिवकुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे।