मऊ (रतनपुरा)। भानी देवी गोयल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, झांसी में आयोजित 36वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 2025 विद्यालय परिवारों के लिए गौरव का क्षण बन गया। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशभर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
मऊ जनपद के सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुरा की छात्रा अर्चिता एवं छात्र आदित्य गुप्ता ने गोरक्ष प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अर्चिता ने ऊँची कूद प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। समारोह के समापन अवसर पर अर्चिता को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों से प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे मऊ जनपद का नाम रोशन किया।
अर्चिता एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता श्री संतोष कुमार, निवासी रतनपुरा (मऊ), स्कूल बैग सीलने और बेचने का कार्य करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद अर्चिता ने अपने पिता के सहयोग और विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा जनपद के शारीरिक प्रमुख श्री सोनू कश्यप के मार्गदर्शन में यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की।
विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता ने अर्चिता एवं उनके पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं भविष्य की प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएँ दीं।
यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से हर सपना साकार किया जा सकता है।