मऊ। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी, मऊ द्वारा चलाई जा रही शॉप एंड विन स्कीम के तहत अंतिम स्कूटी ड्रा आयोजित किया गया, जिसमें स्कूटी मऊ की पूजा मद्धेशिया के नाम निकली।
डॉ. तिवारी ने कहा कि किसना ने उच्च गुणवत्ता और प्रीमियम ज्वेलरी शोरूम लाकर मऊ के विकास में योगदान दिया है।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने कहा कि किसना ने बहुत ही कम समय में मऊ में जो पहचान बनाई है, वह वास्तव में सराहनीय है।
इस अवसर पर किसना की ग्राहक पूजा मद्धेशिया, जिनका नाम स्कूटी ड्रा में निकला, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे बहुत प्रसन्न हैं कि लकी ड्रा में उन्हें स्कूटी मिली है।
किसना के प्रोपराइटर आशीष शाह ने कहा कि कंपनी की ओर से लकी ड्रा स्कीम चलाई जा रही है। सभी स्कूटी के ड्रा पूरे हो चुके हैं, अब केवल कार ड्रा बाकी है, जिसकी तारीख़ शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक और लकी ड्रा में भाग लेने वाले लोग उपस्थित रहे।
