सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को अंगवस्त्र व पौधा भेंटकर किया गया अभिनंदन
मऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर के मसाला दरबार में अधिरोहण संस्था की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद के सम्मानित सेवानिवृत्त गुरुजनों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिरोहण की संस्थापिका श्रीमती ज्योति सिंह ने अंगवस्त्र एवं उपहार स्वरूप पौधा भेंट कर शिक्षकों का अभिनंदन किया।
सम्मानित शिक्षकों में प्रमुख रूप से देव भास्कर तिवारी (प्रधानाचार्य, डीएवी इंटर कॉलेज मऊ), श्री रामजी उपाध्याय, श्री उमाशंकर तिवारी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. दिवाकर राय शर्मा, श्री ऋषिकेश पांडेय, श्रीमती प्रसून लता सिंह, श्री बृजेश कुमार राय, श्रीमती मंजू राय शर्मा तथा सुशीला देवी का नाम शामिल रहा।
विशेष रूप से 95 वर्षीय सेवा-निवृत्त ड्रॉइंग मास्टर श्री हरिशंकर तिवारी के घर जाकर संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। यह क्षण सभी उपस्थित लोगों के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।
अधिरोहण की संस्थापिका श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा कि संस्था का संकल्प है कि गुरुजनों की वंदना और शिक्षा-जगत में योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान भविष्य में भी लगातार किया जाता रहेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था की सहयोगी श्रीमती शारदा त्रिपाठी एवं अनिता सिंह का विशेष सहयोग रहा