रोटरी क्लब मऊ ने शिक्षकों को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से किया सम्मानित


रोटरी क्लब मऊ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री साईं हॉस्पिटल सभागार में "नेशन बिल्डर अवार्ड" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा, श्री आनंद प्रकाश द्विवेदी, श्री रामनिवास मौर्या, श्री राज बहादुर सिंह, एवं श्रीमती प्रतिमा राय  को "नेशन बिल्डर अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन डा ए के सिंह ने कहा की शिक्षक ही समाज और राष्ट्र निर्माण की सच्ची धुरी हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि बच्चों के जीवन में संस्कार और दिशा भी देते हैं। आज का यह सम्मान वास्तव में हमारे शिक्षकों के योगदान को नमन करने का छोटा-सा प्रयास है।"
इस अवसर पर  रोटेरियन डॉ. एस.सी. तिवारी, रोटेरियन शमीम अहमद, रोटेरियन डॉ. एच.एन. सिंह, रोटेरियन डॉ. असगर अली सिद्दीकी, रोटेरियन प्रदीप सिंह, रोटेरियन सचिंद्र सिंह, रोटेरियन शैलेंद्र मिश्रा, रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव, रोटेरियन प्रो. ए.के. मिश्रा, रोटेरियन हरे कृष्णा बरनवाल, रोटेरियन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, रोटेरियन अनूप अग्रवाल, रोटेरियन मनीष तानवानी, रोटेरियन डॉ. ए.के. रंजन, रोटेरियन डॉ. नासिर अली, डॉ. एम. असलम, रोटेरियन इंजीनियर शाहिद, रोटेरियन डॉ. आसिफ उस्मानी, रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी, रोटेरियन बालकृष्ण थरण, रोटेरियन जमाल अर्पण एवं रोटेरियन एस.पी. दुबे सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे। रोटरी क्लब मऊ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं, जिनके मार्गदर्शन और संस्कार से विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।

कार्यक्रम का संयोजन रोटेरियन इंजीनियर शाहिद एवं रोटेरियन अनूप अग्रवाल ने किया, जबकि संचालन रोटेरियन सौरभ बरनवाल ने किया।

अंत में सचिव डॉ. एस. खालिद ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।