साईं कालेज फार्मेसी व नर्सिंग कॉलेज एवं इन्दु प्रकाश फार्मेसी व पालिटेक्निक कालेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

मऊ जिले के साई कालेज फार्मेसी व नर्सिग कालेज एवं इंदु प्रकाश फार्मेसी  व पालिटेक्निक कॉलेज   में विद्यार्थी ने धूम धाम से मनाया शिक्षक  दिवस।  इसमे साई कालेज एवं  इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज के प्रबन्धक श्री अखिलेश राय ने  बताया कि हमारे शिक्षक हमें शैक्षणिक दृष्टी से तो बेहतर बनाते ही हैं साथ ही हमारे ज्ञान व विश्वास स्तर को बढ़ाकर नैतिक रुप से भी हमें अच्छा बनाते है। जीवन में अच्छा करने के लिये वह हमें हर असंभव कार्य को संभव करने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य अजय वर्मा व अध्यापकगण  अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अजय सिंह, मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता,  आकंक्षा राव , विजय मौर्या व  सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।