आधुनिक ब्लड बैंक और कंपोनेंट सेपरेशन मशीन की स्थापना का आश्वासन, कहा – "रक्तदान करने वाला हर शख्स असली हीरो है"

लोकसभा सांसद राजीव राय का रे: ऑफ ह्यूमैनिटी कार्यालय आगमन

आधुनिक ब्लड बैंक और कंपोनेंट सेपरेशन मशीन की स्थापना का आश्वासन, कहा – "रक्तदान करने वाला हर शख्स असली हीरो है"



मऊ शहर में समाजसेवा की धड़कन बन चुकी संस्था रे: ऑफ ह्यूमैनिटी के कार्यालय में बुधवार की शाम एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब लोकसभा सांसद, विकास पुरुष माननीय राजीव राय का आगमन हुआ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जमाल अर्पण ने सांसद का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सांसद जी ने विनम्रता और आत्मीयता के साथ सभी से मुलाकात की और संस्था द्वारा रक्तदान एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान रे: ऑफ ह्यूमैनिटी की टीम ने सांसद जी को एक औपचारिक पत्र सौंपकर मऊ में आधुनिक ब्लड बैंक और ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन की मांग रखी।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि –
वर्तमान में मऊ और आसपास के इलाकों में गंभीर बीमारियों जैसे थैलीसीमिया, डेंगू, मेजर सर्जरी और एक्सीडेंटल केसेस में ब्लड और उसके कंपोनेंट्स की भारी कमी महसूस की जाती है।

अक्सर मरीजों को सदर अस्पताल या वाराणसी, आज़मगढ़ या लखनऊ जैसे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे इलाज में देरी होती है और कई बार मरीज की जान पर भी बन आती है।
मऊ शहर के पश्चिमी हिस्से में यदि यह सुविधा उपलब्ध हो जाती है, तो हज़ारों परिवारों को सीधी राहत मिलेगी।

सांसद राजीव राय ने इस मांग को बेहद गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएंगे।

"रक्तदान करने वाला असली हीरो है" – सांसद राजीव राय 
 रक्तदान करना दुनिया की सबसे बड़ी इंसानियत है। रक्त के लिए काम करने वाला कोई व्यक्ति छोटा नहीं हो सकता। यह जांबाज़ ही असली हीरो हैं, जो लोगों की सेवा अपना रक्तदान कर के 
करते हैं।

उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ ब्लड बैंक के मुद्दे पर बल्कि भविष्य में भी संस्था को हर प्रकार की मदद देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

सांसद जी ने कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रत्येक सक्रिय सदस्य से मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा –

आप जैसे युवाओं की वजह से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। रक्तदान जीवनदान है और इससे  बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता।उनकी इस बात से मौजूद सदस्यों का मनोबल और भी ऊँचा हो गया।

रे: ऑफ ह्यूमैनिटी संस्था पिछले कई वर्षों से मऊ और आसपास के जिलों में रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। संस्था ने अब तक हज़ारों यूनिट रक्त ज़रूरतमंदों को उपलब्ध कराया है। कई थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए नियमित ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए हैं। आपातकालीन स्थितियों में संस्था के सदस्य दिन-रात किसी भी अस्पताल में पहुँचकर जीवन बचाने का कार्य करते हैं।

अध्यक्ष जमाल अर्पण ने कहा –
 हमारा सपना है कि मऊ में ऐसा मॉडर्न 
ब्लड बैंक बने जहाँ किसी भी  ज़रूरतमंद को एक पल के लिए भी भटकना न पड़े। सांसद जी ने जिस आश्वासन के साथ हमारी बात सुनी है, उससे संस्था के हौसले कई गुना बढ़ गए हैं।"

सांसद राजीव राय के इस आश्वासन ने न सिर्फ संस्था बल्कि पूरे जिले की जनता में नई उम्मीद जगा दी है। 

कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त करते हुए किया गया। पूरा माहौल यह संदेश देता रहा कि जब जनप्रतिनिधि और समाजसेवी एकजुट होकर काम करते हैं, तो समाज में नई ऊर्जा और नई रोशनी फैलती है।

रे: ऑफ ह्यूमैनिटी की यह कोशिश और सांसद राजीव राय का आश्वासन मऊ जिले के लिए न केवल राहत बल्कि विकास की एक बड़ी संभावना है। आने वाले समय में यदि यह योजना साकार होती है, तो मऊ पूरे पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं के एक मजबूत केंद्र के रूप में उभर सकता है।