सांसद राजीव राय के प्रयास से गरीब महिला को मिलेगा आवास

घोसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम लालनपुर निवासिनी लालती देवी पत्नी सुभाष के पास आवास न होने की जानकारी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट के माध्यम से मिलने पर घोसी सांसद राजीव राय ने संबंधित अधिकारियों से बात करके जांच कराया, जिसमें लालती देवी के पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता सूची में नाम अंकित करवाया । जिसके चलते अब लालती देवी का अपना घर होने का सपना साकार होता नजर आ रहा है ।
आपको बताते चलें विगत कुछ दिनों पहले एक युवक लालती देवी को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचा, जहां उसने लालती देवी के पास पक्का आवास न होने तथा आर्थिक तंगी की बात बताई तथा इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर भी डाला। यह प्रकरण घोसी सांसद राजीव राय के संज्ञान में आने पर घोसी सांसद राजीव राय ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया तथा तत्काल लालती देवी को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। 
इसके उपरांत अब लोकसभा का मानसून सत्र खत्म होने पर क्षेत्र में आते ही घोसी सांसद राजीव राय ने संबंधित अधिकारियों से बात करके लालती देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने हेतु पात्रता सूची में नाम अंकित करा दिया है। इसकी जानकारी देने घोसी सांसद राजीव राय खुद लालती देवी के घर पहुंचे जहां घोसी सांसद को ज्ञात हुआ कि लालती देवी की एक पुत्री विवाह करने योग्य है किंतु आर्थिक तंगी तथा पक्का मकान न होने के चलते उसका विवाह भी बाधित हो रहा है। घोसी सांसद राजीव राय ने तत्काल लालती देवी को आर्थिक सहयोग प्रदान किया तथा यह विश्वास भी दिलाया कि बेटी के विवाह का खर्च भी वह स्वयं वहन करेंगे। 
घोसी सांसद राजीव राय ने लालती देवी के मुद्दे को उठाने वाले युवक का भी उत्साह वर्धन किया तथा लालती देवी को आवास मिलने संबंधी पत्रक उक्त युवक को सौंपा।