घोसी, मऊ। घोसी के पूर्व विधायक विजय राजभर की पहल पर विरहा सम्राट स्व. बेचन राजभर के पैतृक गांव डगौली में एक भव्य स्मृति प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। यह जानकारी खुद पूर्व विधायक विजय राजभर ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर के कोटे से स्वीकृत की गई है। प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा।
पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि स्व. बेचन राजभर विरहा गायन की दुनिया में एक बड़ा नाम थे, जिन्होंने अपनी कला से पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पहचान बनाई। उनके सम्मान में यह प्रवेश द्वार एक स्मृति चिह्न के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रख सकें।
स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर हर्ष का माहौल है और वे इसके लिए पूर्व विधायक विजय राजभर व एमएलसी राम सूरत राजभर का आभार जता रहे हैं। हर