मऊ। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य द्वारा मऊ जनपद से व्यापार प्रकोष्ठ टीम की घोषणा की गई। जिसमें जिला संयोजक के रूप में दीनदयाल कुशवाहा, सह संयोजक बालकृष्ण थरड व कन्हैया लाल जायसवाल को मनोनीत किया गया।
व्यापार प्रकोष्ठ गठन के उपरांत व्यापारियों द्वारा सहसंयोजक कन्हैया लाल जायसवाल का अभिनंदन किया गया। मऊ व्यापार मंच जिला संयोजक श्रीराम जायसवाल ने कहाकि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ गठन में एक तरफ जहां बीज व्यवसाई दीनदयाल कुशवाहा को संयोजक बनाया गया। वहीं बुनकर नगरी के प्रमुख जारी धागा, व बालाजी चौखट उद्योग समूह के प्रमुख बालकृष्ण थर्ड व फ्लोर मिल, गल्ला व्यवसाई कन्हैया लाल जायसवाल के टीम में गठन से लगभग एक समावेशी गठन किया गया है। लोगों ने कहाकि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के गठन से व्यापारियों को नई मजबूती मिलेगी। संगठन द्वारा व्यापारी हित की चिंता के साथ ही उनकी समस्याओं का निदान भी प्राथमिकता में रखा जाए यही पदाधिकारी से उम्मीद रहेगी।
स्वागत उपरांत कन्हैयालाल जायसवाल ने कहा कि जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य व क्षेत्रीय व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा मुझ पर जो विश्वास जताया गया उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्वर्ण व्यवसाई आदर्श अग्रवाल, कपड़ा व्यवसाई अभिनव खंडेलवाल, अध्यक्ष फोटोग्राफर एसोसिएशन और मोबाइल व्यवसाई नीरज जायसवाल, आभूषण व्यवसाई मनीष सर्राफ, जिलाध्यक्ष मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एंड सेल्स संगठन तेज प्रताप तिवारी, कालोनाइजर अंबुज पाण्डेय, दवा व्यवसाई अजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
