मऊ। मऊ नगर की प्रमुख सड़कों में शुमार सईदी रोड जो पूरी तरह से जर्जर एवं गड्ढे मैं तब्दील हो गई है। उसके निर्माण के लिए रेलवे द्वारा नगर पालिका परिषद को अनापत्ति प्रमाण पत्र दो महीने पहले ही दिया जा चुका है ,फिर भी नगर पालिका द्वारा निर्माण का कार्य अभी तक नहीं शुरू करने के कारण व्यापारियों, बुनकरों, छात्रों अधिवक्ताओं तथा उधर से जाने वाले मरीजों वआम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इधर रेल फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य होने तथा बारिश हो जाने के कारण सिंधी कॉलोनी से लेकर फाटक तक सड़क पर काफी गड्ढे हो गए हैं,और उसमें पानी भर जाने तथा चिकनी मिट्टी वह दलदल हो जाने के कारण जबरदस्त फिसलन हो गया है। जिससे इधर से जाने वाले दो पहिया वाहन तथा ई रिक्शा फिसलने के कारण पलट जा रहे हैं । जिससे लोग चोटिल हो जा रहे हैं। अब तो लारी रोड से ढेकुलिया घाट साइड की तरफ के ओवर ब्रिज का निर्माण भी शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में सईदी रोड का तत्काल मरम्मत कराया जाना जनहित में आवश्यक है यही इसका प्रमुख समाधान भी है।
इसी प्रकार मऊ नगर की मेन सड़क रौजा बाजार से सदर चौक, गोला बाजार, संस्कृत पाठशाला होते हुए आर्य समाज मंदिर तक तथा टी सी आई मोड़ से ढेकुलिया घाट तक बंधा रोड पूरी तरह से जर्जर होकर बड़े-बड़े गड्ढों से भर गया है। इन सभी सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने किया है। बैठक में भारी संख्या में व्यापारी एवं बुनकर उपस्थित थे।