मऊ। अधिरोहण सामाजिक संस्थान के तत्वावधान में संचयिका दिवस के अवसर पर बच्चों को बचत का महत्व समझाने हेतु गुल्लक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की संस्थापिका/संरक्षिका ज्योति सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि— "बचपन से ही बचत की आदत डालने से भविष्य सुरक्षित होता है। छोटी-छोटी बचतें जीवन में बड़ी सहायता करती हैं।"
कार्यक्रम में बच्चों को गुल्लक वितरित किए गए और उन्हें नियमित रूप से संचय करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की सक्रिय सहयोगी शारदा त्रिपाठी ने भी बच्चों को संचय के महत्व पर प्रकाश डाला।
अधिरोहण सामाजिक संस्थान समय-समय पर समाजहित और बाल विकास से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करता रहा है।