मऊ। विकसित उत्तर प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि मऊ नगर तथा जनपद बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। यह ताने-बाने की नगरी है, यहां की पहचान मऊ के बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों से है। यहां के साड़ी का व्यवसाय इधर काफी दिनों से मन्दी की मार झेल रहा है। आगे त्योहार तथा लगन का सीजन है। बिजली की अघोषित अनियमित कटौती के चलते नगर तथा जनपद के सभी तरह के उद्योग धंधे कल कारखाने पावरलूम आदि बंद है। बिजली सही ढंग से मिले तो मऊ के विकास की गति बहुत तेज हो जाएगी। कभी पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने मऊ को भारत का मैनचेस्टर कहा था।
श्री ओमर ने सभी से सोलर पैनल लगाने की अपील करते हुए कार्यक्रम में बाहर से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
