सनबीम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को उजागर करने और जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गाजीपुर तिराहा, रेलवे स्टेशन और जिला सदर अस्पताल में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।नाटक के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर नारी को आत्मरक्षा और अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही, बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने तथा बेटियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। साक्षरता को समाज की प्रगति का आधार बताते हुए यह स्पष्ट किया गया कि शिक्षित नारी ही सशक्त समाज की नींव रख सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ समाज में नई चेतना जगाने का माध्यम बनती हैं। बच्चों ने अपने जीवंत अभिनय से गम्भीर मुद्दों को सहज रूप में प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को सोचने पर विवश कर दिया।
यह नाट्य प्रस्तुति न केवल मनोरंजन का साधन बनी, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब के तत्वावधान में किया गया। क्लब की अध्यक्ष मीना अग्रवाल ने यह पहल करते हुए कहा कि मोबाइल के दुरुपयोग, नारी सुरक्षा, साक्षरता और बाल विवाह जैसे ज्वलंत विषयों पर समाज को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।सचिव डॉ अंजुला द्विवेदी ने भी बच्चो को सराहा ।इस अवसर पर एडिटर रीतू अग्रवाल, ट्रेज़रार डॉ सुधा त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर डॉ. रुचिका मिश्रा, पूनम गुप्ता जी और शिल्पी अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं और उन्होंने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम की सफलता को और बढ़ाया।