कल्याण और लोक मंगल के देवता हैं शिवः दयाशंकर सिंह शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित रुद्राभिषेक में सम्मिलित हुए परिवहन मंत्री


मऊः शिव कल्याण और लोक मंगल के देवता हैं। सनातन संस्कृति सावन में माह भर भगवान भोलेनाथ की अर्भ्यथना होती है। सोमवार को रुद्र्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। चिकित्सा के साथ ही संस्कृति और समाज की दिशा में भी डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार की शाम शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर में आयोजित रुद्राभिषेक में यह बातें कही। प्रसिद्व कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस रुद्राभिषेक में काशी से पधारे पंडितों के मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह, डॉ एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह, डॉ मधुलिका सिंह, शारदा देवी, पूर्व एडीएम अरुण सिंह, संजय सिंह, सुष्मिता सिंह यज्ञमान के रुप में उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ संजय सिंह ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व प्रेमभूषण जी महाराज को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। रुद्राभिषेक के उपरांत सैकड़ों लोगां ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।