इनरव्हील क्लब द्वारा बीएमडी टेस्ट कैंप — एक सराहनीय पहल

इनरव्हील की सक्रियता और सामाजिक सरोकार की भावना के अंतर्गत, क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती मीना अग्रवाल के नेतृत्व में आज साई हॉस्पिटल में डॉ. प्रमोदिता की देखरेख में BMD (Bone Mineral Density) टेस्ट कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में क्लब की सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी डॉ. अंजुला त्रिपाठी,एडिटर श्रीमती रितु अग्रवाल, डॉ. सुधा त्रिपाठी,डॉ रुचिका मिश्रा, श्रीमती मीना लाल तथा क्लब की अन्य सम्माननीय सदस्याएं भी मौजूद रहीं। सभी ने न केवल स्वयं टेस्ट करवाया, बल्कि इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया।
इस शिविर में क्लब मेंबर्स


के अलावा बड़ी संख्या में आम महिलाओं ने भी अपना बीएमडी टेस्ट कराया। यह परीक्षण महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हड्डियों की कमजोरी और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं समय पर पहचानने से रोकी जा सकती हैंयह आयोजन नारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ। इनरव्हील क्लब की यह पहल निश्चित ही समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने वाली है।