मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने आज पालिका के कर विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर पालिका परिषद के कर विभाग की समीक्षा के दौरान हर छोटी बड़ी समस्याओं पर गहन एवं सूक्ष्म वार्ता की गयी।
बैठक में आउट सोर्स कर्मचारियों को जवाबदेह बनाने, पालिका का अपना ई-आफिस साफ्टवेयर डेवेलोप कराने, स्वकर प्रणाली के तहत बड़े अस्पतालों, व्यावसायिक, सरकारी एवं स्कूलों के भवनों का स्थल निरीक्षण कर तुल्नात्मक रोपित कर में वृद्धि अथवा कमी करने, आम नगरवासियों को स्वकर प्रणाली के सम्बन्ध में जागरूक करने एवं उसके लाभ से अवगत कराने, लोगों की शिकायतों को बरवक्त हल करने, कर विभाग में पर्याप्त कर्मियों की कमी को दूर करने हेतु नये कर्मचारियों को हायर करने तथा कर विभाग को पूरी तरह से अपग्रेड करने जैसे अहम मुद्दों पर पालिकाध्यक्ष एवं अधिकारियों के बीच जानकारियों का आदान प्रदान हुआ।
इस दौरान श्री जमाल ने कर अधीक्षक की सुस्त कार्य प्रणाली और कर वसूली की कमी पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने गरीब भवन स्वामियों के साथ रेआयत बरने का निर्देश देते हुये कहा कि नियमानुसार नगरवासियों को जो भी छूट सम्भव हो उन्हें तत्काल दी जाये। श्री जमाल ने कर अधीक्षक से अत्यन्त पुराने भवनों और भवनों की जर्रजर अवस्था को देखते हुये अतिरिक्त छूट दिये जाने को भी कहा है।
स्वकर प्रणाली के तहत होने वाले सर्वे के संदर्भ में बात करते हुये पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही नगर के सभी वार्डाें को 2 भागों में बांट कर 18 टीमें बनायी जायेंगी। प्रत्येक टीम 2 पालिका कर्मियों पर आधारित होगी जो नगर के सभी वार्डाें में सर्वे कर स्वकर प्रणाली को जमीन पर उतारने के कार्य में अपने दायित्वों का निर्वाह करेंगी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कर अधीक्षक संतोष कुमार को टीम कठित करने का निर्देश दे दिया गया है। उनसे यह भी अपेक्षा की गयी है कि वे प्रक्रिया को सहल बना कर कम समय में अधिक कार्य को सुनिश्चित करें। टीम के गठन के उपरान्त सभी टीमों को टीम वर्क के रूप में कार्य करने की प्रेरणा एवं दिशा-निर्देश देने तथा मार्गदर्शन करने हेतु पालिका के नवागन्तुक अनुभवी राजस्व निरीक्षक (आरआई) बलराम पाण्डेय को दायित्व सौंपा गया है।
श्री जमाल ने बताया कि जैसे जैसे समय बीत रहा है पालिका के कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं जिसके चलते विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यह समस्या प्रदेश में नयी नियुक्तियों के न होने के कारण उत्पन्न रही है जो पूरे प्रदेश की समस्या बनती जा रही है। इस पर विचारोपरान्त पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कर विभाग को सुचारू एवं बेहतर तरीके से चलाने के लिये संज्ञान में आयी कमियों को दूर करने के साथ ही कर विभाग में कम से कम 25 और लोगों को ठीके पर रखने हेतु नियमानुसार प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
श्री जमाल ने बताया कि नगर पालिका को सुचारू रूप से चलाने के लिये जल्द ही कर विभाग की दशा को अति उत्तम एवं नवीन संसाधनों से युक्त कर सहल प्रक्रिया का प्रतीक बनाया जायेगा। इसके लिये बोर्ड द्वारा प्रस्ताव लाकर पालिका स्तर से ही आउट सोर्सिंग के माध्यम से हैण्ड्स की कमी को तेजतर्रार नवजवानों को हायर करके कर विभाग को चुस्तदुरूस्त कर लिया जायेगा।
श्री जमाल ने आज की बैठक में होने वाली समीक्षा पर निकले निकर्ष को अविलम्ब क्रियारूप में ढ़ालकर उन्हें अवगत कराने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
इस बैठक में कर विभाग के सभी अधिकारीगण एवं लिपिक आदि उपस्थित थे।