रोटरी क्लब मऊ द्वारा वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर एवं सामग्री वितरण

रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में आज वृद्ध आश्रम, मुहम्मदाबाद, गोहाना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं। साथ ही उपस्थित बुज़ुर्गों को फल एवं मिष्ठान सहित आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं।
कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि "वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना समाज के प्रति हमारा नैतिक दायित्व है" 
अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. ए. के. सिंह ने कहा कि "वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य और सम्मान हमारी प्राथमिकता है। रोटरी क्लब समाज में सेवा और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।" वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. एस. सी. तिवारी ने कहा कि "बुज़ुर्ग हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी सेवा करना ही सच्ची मानवता है" रोटेरियन डॉ.एच.एन.सिंह ने कहा कि "वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद ही हमारे समाज की सबसे बड़ी पूँजी है।" रोटेरियन हरे कृष्णा बरनवाल ने कहा कि"ऐसे सेवा कार्य हमें इंसानियत की असली राह दिखाते हैं।" रोटेरियन सौरभ बरनवाल ने कहा कि "रोटरी क्लब समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।" रोटेरियन अनूप अग्रवाल ने कहा कि "वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।" 
अंत में सचिव रोटेरियन डॉ.एस.खालिद ने कहा कि "इस कार्यक्रम की सफलता सभी उपस्थित रोटेरियन साथियों के सहयोग से संभव हुई है। मैं हृदय से सभी का धन्यवाद करता हूँ और आशा करता हूँ कि रोटरी क्लब समाजसेवा के ऐसे कार्य आगे भी करता रहेगा।"