मऊ। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति निर्वाचित होने की खबर सुनते ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने नए सभापति को फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया।
अपने सम्मान से अभिभुत नवनिर्वाचित सभापति श्री तिवारी ने कहा कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। इससे पूरे विद्यालय परिवार का सम्मान बड़ा है।
उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के सभापति बनने पर उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी है। आपदा प्रबंधन के समय रेड क्रॉस की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। श्री तिवारी ने कहा कि रक्तदान, असहायों , पीड़ितों की मदद व अन्य कार्य जो रेड क्रॉस द्वारा किए जाने हैं, उसे समय-समय पर कराया जाएगा। वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर ऋषिकेश पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अनिल विमल, राम अवध, ज्ञानेंद्र मिश्र, शरद पांडेय, विवेक शुक्ल,बृजेश राय, सुमित राय, मुनेंद्र सिंह ,शैलेंद्र यादव, डॉ कंचन लता पांडेय, माधुरी यादव, अरविंद कुमार, उपेंद्रपति पांडेय, मनोज यादव ,आयुष सिंह, पवन जायसवाल आनंद शुक्ला,, अभय राज, हेमंत दीक्षित, अबू तल्हा, शालिनी अनामिका, अरुण कुमार मिश्र ,ज्ञानेश्वर मिश्रा, अमित शर्मा, शिवानंद आदि मोजूद रहे