श्री हनुमानगढ़ी मंदिर समिति ने श्री चंद्रशेखर अग्रवाल उर्फ चंदू चाचा जी को 77वें जन्मदिन पर तलवार व अंगवस्त्रम देकर दी बधाई

श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति रेलवे क्रॉसिंग मऊ द्वारा श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रमुख आदरणीय श्री चंद्र शेखर अग्रवाल चंदू चाचा जी को 77वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में तलवार और श्री राम नाम का पट्टा तथा अंगवस्त्रम देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर समिति के प्रमुख डॉ राम गोपाल ने कहा कि बड़े भाग्य से हम सभी को चाचा जी जैसा संत मिला है जो हाथ पकड़ कर सीधे श्री हनुमान जी महाराज का सानिध्य कराते हैं। डा गुप्त ने कहा तलवार इस बात का प्रतीक है कि बाएं भुजा असुर दल का संहार इसी तलवार से चाचा जी करेंगे और दाहिने भुजा से संतों को तारने का कार्य करेंगे ।इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रमुख श्री राम लोहिया रिंकू मिश्रा आनंद गुप्ता संतोष मद्धेशिया राजेश गुप्ता तरुण सिंह  मोती लाल विश्वकर्मा  अनिल शर्मा राजेश छतीजा आदि मौजूद रहे