पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं

पेड़-पौधे केवल हरियाली नहीं होते, वे हमारे जीवन का आधार हैं। यदि पेड़ नहीं होंगे, तो हम शुद्ध वायु कैसे ले पाएंगे? और जब हम ही सांस नहीं ले पाएंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ियाँ कैसी दूषित हवा में जीने को विवश होंगी?इसी चिंतन को ध्यान में रखते हुए इनर व्हील क्लब के अंतर्गत, अध्यछ मीना अग्रवाल जी और उनकी समर्पित टीम ने एक प्रेरणादायक पहल की। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर 50 पेड़ और 50 सुरक्षा जालियाँ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम उठाया।इन पेड़ों में नीम ,बरगद,आम,गुड़हल,पीपल,अशोक,गूलर,पाकड़,बेल जैसे औषधीय एवं ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष शामिल हैं, जो न केवल वातावरण को शुद्ध करेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी ताज़ी हवा का उपहार देंगे। यह पहल सिर्फ पौधारोपण नहीं है, यह एक संवेदना है, एक संकल्प है – एक हरा-भरा भविष्य गढ़ने का।
 "एक पेड़ सौ पुकारों का उत्तर है।"
इनर व्हील क्लब की यह हरित यात्रा निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणा बनेगी और अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण की सेवा हेतु जोड़ने का कार्य करेगी।इस कार्यक्रम उनकी टीम डॉ अंजुला द्विवेदी,डॉ सुधा त्रिपाठी ,रितु अग्रवाल ,रुचिका मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष मीना श्रीवास्तव


,मीता जालान,शिल्पी अग्रवाल ने भरपूर सहयोग किया ।