इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल के नेतृत्व में DCSK कॉलेज के पास स्थित झोपड़पट्टी क्षेत्र में एक मानवीय सेवा कार्य संपन्न हुआ। बारिश के दिनों में झोपड़पट्टियों की छतें टपकने लगती हैं, जिससे वहां रहने वाले गरीब लोग पूरी रात भीगते हुए जागने को मजबूर हो जाते हैं। इस पीड़ा को समझते हुए इनर व्हील क्लब ने इन झोपड़ियों की टपकती छतों को ढकने का जिम्मा उठाया।इस पुनीत कार्य में क्लब की सचिव श्रीमती अंजुला द्विवेदी, एडिटर श्रीमती रीतु अग्रवाल, ट्रेज़रार श्रीमती सुधा त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर श्रीमती रुचिका मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, तथा पूर्व अध्यक्षा श्रीमती मीना लाल जी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं।मीता जालान ने ये प्लास्टिक मँगाया ओर अपना पूरा सहयोग किया ।इन सभी सदस्यों ने मिलकर न सिर्फ छतों को ढकने का कार्य किया, बल्कि झोपड़पट्टी वासियों को यह भरोसा भी दिलाया कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो उनके दुःख-दर्द को समझते हैं और उनके साथ खड़े हैं। यह सेवा कार्य "आई एम हार्टबीट ऑफ ह्यूमैनिटी" थीम के अनुरूप एक सशक्त उदाहरण बना।
इनर व्हील क्लब के सेवा कार्य के अंतर्गत झोपड़पट्टी में छतों की मरम्मत
इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल के नेतृत्व में DCSK कॉलेज के पास स्थित झोपड़पट्टी क्षेत्र में एक मानवीय सेवा कार्य संपन्न हुआ। बारिश के दिनों में झोपड़पट्टियों की छतें टपकने लगती हैं, जिससे वहां रहने वाले गरीब लोग पूरी रात भीगते हुए जागने को मजबूर हो जाते हैं। इस पीड़ा को समझते हुए इनर व्हील क्लब ने इन झोपड़ियों की टपकती छतों को ढकने का जिम्मा उठाया।इस पुनीत कार्य में क्लब की सचिव श्रीमती अंजुला द्विवेदी, एडिटर श्रीमती रीतु अग्रवाल, ट्रेज़रार श्रीमती सुधा त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर श्रीमती रुचिका मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, तथा पूर्व अध्यक्षा श्रीमती मीना लाल जी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं।मीता जालान ने ये प्लास्टिक मँगाया ओर अपना पूरा सहयोग किया ।इन सभी सदस्यों ने मिलकर न सिर्फ छतों को ढकने का कार्य किया, बल्कि झोपड़पट्टी वासियों को यह भरोसा भी दिलाया कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो उनके दुःख-दर्द को समझते हैं और उनके साथ खड़े हैं। यह सेवा कार्य "आई एम हार्टबीट ऑफ ह्यूमैनिटी" थीम के अनुरूप एक सशक्त उदाहरण बना।