भयावह रुप ले रहा डायबिटिजः डॉ संजय सिंह,मधुबन में आयोजित हुआ चिकित्सक संवाद,शिविर में 154 की जांच




मऊः डायबिटिज एक गंभीर बीमारी है पर लापरवाही की स्थिति में यह जानलेवा हो सकता है। ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, वजन कम होना, अत्यधिक थकान होना, रोशनी का धुंधला दिखना, घाव का देर से भरना और शरीर में खुजली या संक्रमण होना इसके सामान्य लक्षण हैं। ऐसी स्थिति में त्वरित उपचार न होना खतरे का आमंत्रण है। ब्लड शुगर की नियमित जांच के साथ जीवनशैली में सार्थक बदलाव आवश्यक है। चिकित्सक की सलाह पर ही दवायें एवं इंसुलिन लेना चाहिए। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह वक्तव्य चिकित्सक संवाद के दौरान दिया। शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आयोजित सेमिनार कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। 
मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने आकस्मिक चिकित्सा में बचाव के पहले घंटे पर स्लाइड के माध्यम विस्तृत जानकारी दिया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ने घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण तथा स्पाइन सर्जरी में आधुनिक चिकित्सा की विधियों पर प्रकाश डाला। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ईना यादव ने सत्ताइस सप्ताह के बच्चों की देखभाल सहित बाल रोग एवं सुरक्षा पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्थान द्वारा दुबारी में लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 154 लोगों का बीपी, शुगर, कोलेस्ट्राल व ईसीजी की जांचकर दवाओं का वितरण किया गया।