मऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रशेखर निगम का भव्य स्वागत 




समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री चन्द्रशेखर निगम (PDA) के जनपद मऊ में प्रथम आगमन पर जिला कार्यालय में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष श्री दुध नाथ यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  समारोह में श्री निगम का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव श्री कुद्दुश अंसारी, कोषाध्यक्ष श्री रामधनी चौहान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री अल्ताफ अंसारी, श्री गुलाब भारती, गोलू, तेजू, श्री अखिलेश कनौजिया, श्री संजय, श्री विजय कुमार, श्रेय, श्री मोहन चौहान सहित अनेक समाजवादी नेता उपस्थित रहे।  जिला अध्यक्ष श्री दुध नाथ यादव ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समानता की विचारधारा को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने श्री चन्द्रशेखर निगम (PDA) के पार्टी के प्रति समर्पण और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व जनपद में संगठन को और सशक्त करेगा।  कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को और अधिक सक्रिय करने का संकल्प लिया। यह स्वागत समारोह पार्टी की एकजुटता और कार्यकर्ताओं के उत्साह का प्रतीक रहा।