मऊनाथ भंजन। विगत दिनों पालिका मंे कार्यरत् सफाई कर्मचारी हबीबुल्लाह की आकस्मिक मृत्यु के उपरान्त उनके स्थान पर मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत उनके पुत्र मोहम्मद राशिद को पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने आज नियुक्ति पत्र सौंप दिया। उन्होंने कहा कि आपके पिता अपने दायित्वों के प्रति समर्पित हो कर कार्य किया करते थे। आप से भी पालिका की अपेक्षायें सम्बद्ध हैं।
श्री जमाल ने मृतक आश्रित नवनियुक्त मोहम्मद राशिद कोे कर्मठता के साथ ड्युटी करने की सलाह देते हुये कहा कि आप अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर ही नगर के सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था निर्भर करती है। आप पालिका की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। जब आप काम करते हैं तो उस मेहनत की चमक हमारे चेहरे पर नजर आती है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, सभासदगण-इकबाल अहमद, राजू सैनी, जफर अहमद, मोहम्मद इस्माईल, निर्माण एवं अधिष्ठान लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अजय कुमार गौतम आदि उपस्थित रहा।