घोसी, मऊ। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने घोसी तहसील अंतर्गत दोहरीघाट स्थित सरयू नदी के किनारे संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नाविकों और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर जमीनी स्थिति की जानकारी ली और बाढ़ से निपटने की रणनीति पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाई जाए, नावों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और संभावित विस्थापितों के लिए राहत शिविरों की तैयारी तत्काल शुरू की जाए।
एसडीएम के साथ दोहरीघाट नगर पंचायत के चेयरमैन विनय जायसवाल भी निरीक्षण में मौजूद रहे। उन्होंने स्थानीय समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया और नदी किनारे बसे परिवारों को समय रहते राहत पहुंचाने की मांग की। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि किसी भी हालात में लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड में
बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया है और 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ चौकियों को पुनः सक्रिय किया जा रहा है और आपदा राहत टीमों को standby पर रखा गया है।