मऊनाथ भंजन। नगर के विकास पर आधारित बोर्ड की बैठक में आज जिन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पेश किया जाना था उनमें मुख्य रूप से स्वतंत्रता दिवस को परम्परागत ढंग से मनाया जाना, शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत (निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन) मानक उपविधि 2025 को बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया जाना, आगामी पर्वाें पर आवश्यक निर्माण कार्य एवं पथ-प्रकाश की समुचित व्यवस्था करना, शव यात्रा के लिये वाहन की क्रयदारी करना, मुंशीपुरा मखंवां पोखरी के सौन्दर्यीकरण पर विचार करना, कर निर्धारण में लगने वाले परिवार रजिस्टर को नगर पालिका द्वारा बनाये जाने एवं वार्ड सभासद द्वारा प्रमाणित किये जाने वाले रजिस्टर की नकल को मान्यता दिया जाना, सुचारू जल निकासी हेतु मुंशीपुरा मखंवां के पास नाला निर्माण कराया जाना तथा सईदी रोड के निर्माण को लेकर पेश किये जाने वाले प्रस्तावों पर विचार करना आदि शामिल था परन्तु कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित करना पड़ा। यह बातें पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बतायी हैं।
अध्यक्ष जी ने बताया कि नगर पालिका परिषद में कुल 45 सभासद हैं परन्तु बैठक कक्ष में मात्र 19 सभासद ही उपस्थित रहे जिसके कारण बैठक के लिये कोरम पूरा नहीं हो सका। कोरम के अभाव में आज होने वाली बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आज की बैठक आगामी 17 जुलाई 2025 को पालिका के बैठक कक्ष में सायं 3ः00 बजे पुनः आहूत की गयी है। श्री जमाल ने सभी अटकलों को खारिज करते हुये कहा कि बोर्ड जनहित मुद्दों पर चर्चा कर नगर के विकास में तेजी लाने के अपने संकल्पों पर दृढ़ता से अग्रसर है।
बैठक कक्ष में पूर्व पालिकाध्यक्ष राना खातून के गत दिनों हुये निधन पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दुआ की गयी।
बैठक में सभी सम्मानित सभासदगण अब्दुस्सलाम शामियाना, इकबाल अहमद, शमीम अख्तर, मुनव्वर नेता, सरफराज अहमद, मो0 इस्माईल, शफीकुर्रहमान, नसीम अहमद, नसीम अख्तर, रिजवाना खातून, शहला परवीन, जूली परवीन जावेद, बुशरा खातून, मंजू देवी, शालिनी, सालिम अंसारी, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद आरिफ, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, लेखाकार-टी0एन0 मिश्रा, कर अधीक्षक संतोष कुमार, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार सोनकर व रमेशचन्द, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक अमृता राय व बलराम पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश व राजीव कुमार शुक्ला, निर्माण लिपिक धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय एवं जलकल लिपिक कमलेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
दिनाँकः 15.07.20254
*अहमद शकेब अर्सलान*
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ