इनर व्हील क्लब मऊ
का पद ग्रहण समारोह
इनरव्हील क्लब मऊ ने पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें क्लब की नई टीम *अध्यक्ष मीना अग्रवाल*, *उपाध्यक्ष ज्योति सिंह*, *सचिव डॉक्टर अंजुला द्विवेदी*, *कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधा त्रिपाठी*, *संपादक रितु अग्रवाल* और I.S.O निधि अग्रवाल ने आगे बढ़कर अपना पद भार ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि *श्रीमती आशा खत्री* जिन्होंने इस क्लब की नींव रखी थी उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का आगाज किया तत्पश्चात *गणेश वंदना* प्रस्तुत की गई।
इसके बाद पुरानी टीम *2024-25* ने नई टीम *2025-26* को पिन लगाकर एवं शैसे पहनाकर उनकी जिम्मेदारियां उन्हें सौंपीं। *डॉ प्रियंका* और *डॉक्टर रुचि* ने अपने मनमोहक संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस वर्ष की *थीम "आगे बढ़े और उदाहरण प्रस्तुत करें"* के बारे में *डॉक्टर रुचिका मिश्रा* ने वहां उपस्थित लोगों को समझाया और आगे होने वाले कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया।
*इनरव्हील क्लब की ब्रांडिंग* के लिए डायरी बनवाई गई और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त *रंगारंग कार्यक्रम* भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें *चैतन्या अग्रवाल* ने क्लब अध्यक्ष के प्रति अपने हृदय के उदगार गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। और *विनीता पांडे जी* ने क्लब अध्यक्ष *मीना अग्रवाल जी* के जीवन संस्मरण पर अपने शब्दों में प्रकाश डाला।
*इनरव्हील क्लब* की नींव रखने वाली सदस्याओं *श्रीमती उषा अग्रवाल*, *श्रीमती माधुरी अग्रवाल* और *श्रीमती मंजू अग्रवाल* को वर्तमान अध्यक्ष *श्रीमती मीना अग्रवाल जी* ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम व्यवस्था एवं सजावट में *श्रीमती शोभा थरड*, *शिल्पी अग्रवाल*, *मीता जालान*, *निधि अग्रवाल*, *सोनी गुप्ता*, *कंचन लता*, आदि ने अपना भरपूर योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में तीनों *रोटरी क्लब* के अध्यक्ष एवं सचिव सहित क्लब की सभी सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और इस कार्यक्रम की समाप्ति के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया गया।