रोटरी क्लब मऊ ने 110 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विद्यालय परिसर में ही किया पौधारोपण

रोटरी क्लब मऊ द्वारा


जूनियर हाई स्कूल, ठाकुर्मानपुर में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 110 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और विद्यालय परिसर में ही पौधे लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था। क्लब के सदस्यों ने बच्चों को स्वच्छता, पौधों की देखभाल तथा हरित वातावरण के महत्व पर प्रेरक संदेश भी दिए।"
"अपने संबोधन में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. ए.के. सिंह ने बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित भोजन और साफ-सफाई का महत्व समझाया तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।"
"वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन डॉ. एस.सी. तिवारी ने बच्चों को स्वच्छता, संतुलित आहार और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।""वरिष्ठ सदस्य एवं दांत व मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. असगर अली सिद्दीकी ने बच्चों को रोजाना ब्रश करने, मीठी चीजें कम खाने और मुंह की सफाई बनाए रखने की सलाह दी।"
"क्लब के सचिव डॉ. एस. खालिद ने बताया कि कि रोटरी क्लब का प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सही आदतें विकसित होती हैं, जिससे वे स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनते हैं। रोटेरियन सचिंद्र सिंह ने सभी बच्चों से पौधों की देखभाल करने और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।"
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन प्रदीप सिंह, रोटेरियन सचिंद्र सिंह, रोटेरियन डॉ. एम. असलम, रोटेरियन अनुप अग्रवाल, रोटेरियन मनीष तानवानी , विद्यालय के प्रिंसिपल राशीद जमाल सर सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।"