भीटी में अकाय मेडिकल और सर्जिकल का हुआ शुभारंभ,रोग पर तुरंत असर करती हैं अच्छी दवाएंः डॉ संजय सिंह






मऊः किसी प्रकार के रोग के निवारण में अच्छी गुणवत्ता की दवाएं बहुत प्रभावी होती हैं। एक ही दवा को कई प्रकार की कंपनी बनाती हैं। अपने चिकित्सक से दवाओं की जांच अवश्य कराना चाहिए। अकाय मेडिकल और सर्जिकल के रुप में गुणात्मकता के साथ दवा का एक अच्छा केंद्र भीटी में उपलब्ध हो गया है। यहां पर दस प्रतिशत छूट के साथ चौबीस घंटा दवा की उपलब्धता सुनिश्चित है। निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह बातें अकाय मेडिकल एवं सर्जिकल के उदघाटन के अवसर पर कही।
डॉ सिंह ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली में तेजी से हो रहे बदलाव के साथ ही शारिरीक रुप से कम कार्य करने के कारण रोगों का प्रभाव तेजी से बढ़ा है। इसे देखते हुए दवा कंपनियों द्वारा अलग-अलग ब्रांड से दवाओं का निर्माण किया जा रहा है। हमेशा अच्छी गुणवत्तायुक्त दवाओं की खरीद करनी चाहिए। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएश अध्यक्ष सुजीत सिंह, डॉ राहुल कुमार ने इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वागत महेंद्रनाथ सिंह एवं संचालन अखिलेश कुमार सिंह ने किया।