मऊ नगर के बलिया मोड स्थित साई कालेज आफ फार्मेसी के सभागार मे इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज हलधपुर के बी0फार्म के छात्र व छात्राओं मल्टीनेशनल कंपनी में सलेक्शन हुआ। चुने गए छात्रों में आकाश सिंह,उत्कर्ष राय ( गेलमार्क कंपनी ) , रजत राय (सनफार्मा कंपनी ) , र्शेयाष तिवारी , दिव्यादित्य राय , रितुकेश (वल्डार कंपनी) शामिल हैं। खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा चयनित होने पर हमें जीवन की पहली सफलता मिल गई है और आगे भी हम इसी दिशा में नए कीर्तिमान कायम करेंगे । इस अवसर पर इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज व साई कालेज के प्रबन्धक श्री अखिलेश राय जी कहा कि विद्यार्थियों के प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन पर खुशी व्यक्त की और साथ ही इसके पीछे उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं पर शोध हो रहे हैं। इसलिए फार्मेसी के विद्यार्थियों के पास भविष्य में कई अवसर आएंगे और देश विदेश में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ेंगी। इस दौरान प्रधानाचार्य डा0 अजय कुमार, असजद कमाल व अध्यापकगण

अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील,अखिलेश सिंह चैहान,अजय सिंह,मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता, आकांक्षा राव,विजय मौर्या व सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।
अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील,अखिलेश सिंह चैहान,अजय सिंह,मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता, आकांक्षा राव,विजय मौर्या व सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।