सेवा का संकल्प, मानवता का नया अध्याय: इंदु इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न




घोसी नगर पंचायत स्थित इंदु इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज में आज एक अत्यंत गरिमामय और प्रेरणादायक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निस्वार्थ सेवा का संकल्प लिया, जो उनके आगामी पेशेवर जीवन की आधारशिला बनेगा।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने ओजस्वी संबोधन में श्री मौर्य जी ने नर्सिंग के पेशे को मानवीय सेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, "नर्सिंग केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि निस्वार्थ सेवा भाव से किया जाने वाला एक बहुत ही उत्तम और पवित्र कार्य है। आप सभी ने जिस लगन और समर्पण के साथ देश और समाज की सेवा करने का बीड़ा उठाया है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि ईश्वर आप सभी की मदद करेंगे और आप अपने उद्देश्य में सफल होंगे। आपका यह संकल्प समाज के लिए एक प्रेरणा है।" उनके शब्दों ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिले के प्रथम नागरिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राज जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, "नर्सिंग का क्षेत्र समाज के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी युवा नर्सें भविष्य की नींव हैं, और आपसे समाज को बहुत उम्मीदें हैं। आपकी सेवा और समर्पण से ही एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।"
समारोह का समापन इंदु इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. मनीष राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। डॉ. राय ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और संस्थान के छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, "यह शपथ ग्रहण समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक प्रतिबद्धता है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप समाज सेवा के इस महान पथ पर ईमानदारी, करुणा और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। आपकी सेवा ही आपकी सबसे बड़ी पहचान बनेगी।"

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया। नगर पंचायत घोसी के अध्यक्ष श्री मुन्ना गुप्ता जी, भाजपा जिला मंत्री आनंद चौधरी, पूर्व सैनिक जेपी सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री जेपी राय, धर्मेंद्र राय और ब्लॉक प्रमुख रतनपुरा कृष्णा राजभर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने नव प्रशिक्षित नर्सों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने एक-एक करके छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।