अधिवक्ताओं के आंदोलन के बाद डीएम ने बदले अफसर,अधिवक्ताओं में खुशी की लहर, बोले -  आंदोलन की हुई जीत




मऊ। जिले में लंबे समय से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन ने आखिरकार रंग दिखा दिया है। प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए तहसीलों में अधिकारियों के व्यापक तबादले किए हैं। डीएम प्रवीण मिश्र द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कई प्रमुख अफसरों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।

एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी और घोसी के तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह को मोहम्मदाबाद गोहना भेजा गया।

उप जिलाधिकारी (न्यायिक) घोसी राजेश कुमार अग्रवाल अब मधुबन के नए एसडीएम होंगे वहीं नायब तहसीलदार दोहरीघाट निशांत मिश्र को घोसी से मधुबन भेजा गया है।

आनंद कनौजिया पुनः घोसी एसडीएम का कार्यभार संभालेंगे। अशोक कुमार सिंह को घोसी में एसडीएम न्यायिक के पद पर भेजा गया है। वहीं मधुबन में तैनात तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय अब पुनः घोसी के तहसीलदार होंगे। इससे पहले आनंद कन्नौजिया और धर्मेंद्र पाण्डेय घोसी में रह चुके हैं।

पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय ने इसे अपने आंदोलन की सफलता बताते हुए कहा कि
"यह सिर्फ स्थानांतरण नहीं, बल्कि अधिवक्ता समाज की आवाज़ की जीत है। अब अधिवक्ताओं का सम्मान सुरक्षित है और न्याय की पुन: स्थापना हुई है।"

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि "हमने शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से जो मांग रखी थी, प्रशासन ने उस पर संज्ञान लेकर सार्थक कार्रवाई की है। यह अधिवक्ता समाज की एकजुटता की जीत है।"

प्रशासनिक फेरबदल के बाद अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। मधुबन और घोसी तहसील के  अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव का नाम रहेगा।

बताया जा रहा है कि यह फेरबदल अधिवक्ताओं के लगातार विरोध और प्रशासन पर दबाव के चलते किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और आम जन को प्रशासनिक कार्यों में कोई असुविधा न हो।