साई कालेज व इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज मऊ के  छात्र व छात्राओं ने मऊ में बनाया कीर्तिमान


नगर के बलिया मोड स्थित  साई कालेज आफ फार्मेसी सिकटीया के सभागार मे शनिवार को  साई कालेज व इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज के  बी0फार्म के टापर छात्र व छात्राओं को  पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री वेदप्रकाश राय (संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश ) ने टापर छात्र व छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया । इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज से चौथे वर्ष के समेस्टर परीक्षा मे विजय कुमार गुप्ता प्रथम स्थान , द्वितीय आमीर सोहेल , तीसरे स्थान पर सविता व  साई कालेज व इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज से तीसरे  वर्ष के समेस्टर परीक्षा मे भास्कर त्रिपाठी प्रथम स्थान , द्वितीय रोशन चौहान, तीसरे स्थान पर आरूसी गिरी ने प्राप्त किया । इस अवसर पर मुख्यअतिथि श्री वेदप्रकाश राय  ने टाप करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की व सम्मानित भी किया। । इन्दु प्रकाश फार्मेसी व साई कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन श्री मनीष राय  जी छात्रों


व छात्राओं को पुरस्कार देते हुए उनको ऐसे ही आगे बढने की कामना की। वही इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज के प्रबंधक श्री अखिलेश राय जी  ने टाप करने वाले छात्र व छात्राऔ के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रधानाचार्य  डा0 अजय कुमार, असजद कमाल व अध्यापकगण  अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अखिलेश सिंह चौहान,अजय सिंह,, मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चौहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता,  आकंाक्षा राव , विजय मौर्या व  सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।