मऊ ।। मऊ नगर क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर पावर हाउस का आठवां वार्षिक अनुष्ठान आरंभ हो गया है । आज वार्षिक अनुष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर भगवान गौरी गणेश सहित , वरुण देवता के पूजन के पश्चात हनुमान मंदिर में आज के अजमान श्री देव श्रीवास्तव एवं सुजीत राय सपत्नी द्वारा ध्वजा अर्पण किया गया । इसके पश्चात प्रधान पीठ पर भगवान दुर्गा व भगवान बटुक भैरव के साथ सोडषोपचार पूजन एवं अंग आवरण पूजन किया गया । तत्पश्चात वाराणसी से पधारे आचार्य मनोज शास्त्री के नेतृत्व में पंडित पंकज शास्त्री , बृज किशोर जितेंद्र त्रिपाठी , दीपक गर्ग के द्वारा नौचंडी पाठ का श्री गणेश किया गया ।
श्री राम मंदिर पावर हाउस के मुख्य पुजारी अभीचल पांडेय उर्फ गोलू महाराज ने बताया कि हर वर्ष माघ पूर्णिमा से लेकर माघ एकादशी तक मंदिर का वार्षिक अनुष्ठान आयोजित किया जाता है । इस वर्ष का आंठवा वार्षिक अनुष्ठान 10 फरवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी को समाप्त होगा । वहीं आज विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ आंठवा वार्षिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ । प्रतिदिन देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर यह वार्षिक अनुष्ठान 14 फरवरी को महा रुद्राभिषेक और महा यज्ञ के साथ समापन होगा । वही 15 फरवरी रविवार की सायं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।
आज के अनुष्ठान में मुख्य रूप से पंकज चौबे , राघवेंद्र मिश्रा , हिमांशु पांडेय , अभिकल पांडेय , सत्यम पांडेय , दिलीप पांडेय , ओंकार ,नीरज मिश्रा , जतिन अलवानी आदि लोग मौजूद रहे ।