मऊ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कोपागंज में व्यापार मंडल के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने किया।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि पूरे बाजार में बिजली के तार पुराने जर्जर स्थिति में होकर जगह-जगह लटक रहे हैं, तारों के आपस में लड़ने के कारण लगातार स्पार्किंग होती है। कभी-कभी तो स्पार्किंग के कारण तारों से जबरदस्त आग के फव्वारे निकलते है। जिससे बाजार में भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इधर आकृष्ट कराया गया। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि जल्द ही तार को ऊंचा कर दिया जाएगा। तथा इसे बदला जाएगा। परंतु आज तक ना तो तार बदलने का काम किया गया न तार को ऊंचा करने का काम किया गया।
जिलाध्यक्ष उमाशंकर श्री ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोपागंज नगर में पुराने जर्जर हो चुके तारों को बदलने और लटकते हुए तारों को ऊंचा करने तथा तारों के लड़ने से स्पार्किंग होते रहने से नगर के व्यापारियों, बुनकरों और आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली के तारों को जल्द ही बदलने तथा ऊंचा करने का आश्वासन तो मिला, परंतु इस पर काम शुरू नहीं किया गया। जिससे स्थिति ज्यो की त्यो बनी हुई है। तथा व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द ही तारों को बदलने तथा ऊंचा करने का काम नहीं शुरू किया गया तो इसके खिलाफ व्यापार मंडल जबरदस्त आंदोलन शुरू करने का निर्णय लेगा।
बैठक में कोपागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, मनोज बरनवाल, ओम जी बरनवाल, युवा के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ,महामंत्री विकास वर्मा, दीपक मद्धेशिया ,संदीप वर्मा, मनीष मद्धेशिया, राहुल उमर वैश्य, ओंकार नाथ गुप्ता, अभय तिवारी ,मुश्ताक अहमद, सफीक अहमद डायमंड, गिरिजा शंकर मौर्य आदि उपस्थित थे।