संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारी व अभियंताओं ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

 संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के प्रान्तीय आह्वान पर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के नीजीकरण के विरोध में  पूरे प्रदेश के साथ साथ जनपद मऊ के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी/ अभियन्ता आदि द्वारा विरोध स्वरूप पूरे दिन अपने हाथों में काली पट्टी बाॅधकर अपने विभागीय कार्यों को किया गया। तथा सायंकाल 5 बजे कार्यालयावधि समाप्ति के बाद जनपद मऊ मुख्यालय स्थित सहादतपुरा हाईडिल कालेानी परिसर में स्थित अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मऊ के कार्यालय के मुख्य द्वार पर संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत कर्मचारी जनपद मऊ के बैनर तले शान्तिपूर्ण तरीके से विरोध सभा/ विरोध प्रदर्शन सूर्यदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद मऊ के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी अभियन्ताओं नें भाग लिया। 
सभा को सम्बोधित करते हुए समस्त वक्ताओं द्वारा एक स्वर से पुनः पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली निगम के नीजीकरण के निर्णय को वापस लेने की माॅग को दोहराते हुए कहा कि नीजीकरण किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नही है नीजीकरण का  निर्णय वापस होनें तक संघर्ष समिति अपने संघर्ष को लोकतांत्रिक ढ़ंग से जारी रखेगी। आगे वक्ताओं ने पुनः कहा कि प्रबन्धन के नीजीकरण के फैसले से हजारो कर्मचारियों को नीजी घरानों के रहमों करम पर छोड़ दिया जायेगा, तथा कर्मचारियों के सामने नीजी कम्पनी के शर्तों पर काम करनें वह भी जब नीजी कम्पनी उनको अपने यहाॅ काम पर रखे अन्यथा की स्थिति में बी0आर0एस0 लेकर घर जाना बाध्यता होगी। संघर्ष समिति ने आगे कहा कि नीजीकरण से हजारों संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त होगी तथा नियमित कर्मचारियों की छटनी होगी जिसे बिजलीकर्मी किसी भी कीमत पर स्वीकार नही करेंगे तथा नीजीकरण का फैसला वापस होने तक अपने संघर्ष को लोक तांत्रिक ढ़ंग से जारी रखेगें। 
सभा को मुख्य रूप से सूर्यदेव पाण्डेय, पतिराम, ईजी0जमुना प्रसाद, ईजी0 आशुतोष त्रिपाठी, मुकेश,अमितशहगल, दयाशंकर,चन्दन,राज,ओमप्रकाश, अरूण,आलोक, बृजेश,माधुरी,सूर्यप्रताप, गुलाब, संतोष, बाबूराम राय, मुलायम,आदि ने सम्बोधितकिया