" समर्थ नारी समर्थ भारत"संगठन की तरफ से महिलाओं का मिनी मैराथन का भव्य आयोजन जिसमें महिलाओं ने दिखाया अपना अद्भुत प्रदर्शन

"महिलाओं का मिनी मैराथन"का भव्य आयोजन" समर्थ नारी समर्थ भारत"संगठन की तरफ से जिसमें महिलाओं ने अपना अद्भुत उत्साह और दमखम दिखाया l
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर "समर्थ नारी समर्थ भारत-संगठन मऊ" की तरफ से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 'एक शाम वीर सपूतों के नाम' कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए एक विशेष "मिनी मैराथन" का आयोजन किया  जिसमें अधिक संख्याओं मे महिलाओं ने पूरे जोश और गर्व के साथ भाग लिया। संस्था की संस्थापिका एवं संरक्षिका श्रीमती विनीता पांडेय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके सशक्तिकरण को भी रेखांकित करना है कि महिलाएं क्या नहीं कर सकती है हमारे संगठन का जो उद्देश्य है "शस्त्र से शास्त्र तक, रोटी से रोजगार तक"इसको चरितार्थ करना ही हमारा मकसद है l मिनी मैराथन में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय ध्वज के साथ मिनी मैराथन दौड़ में शामिल होकर देशभक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशीष सिंह न्यूरोलॉजिस्ट जिला महिला अस्पताल एवं विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह रहे कार्यक्रम का संचालन हॉकी के पितामह श्री ओमेंद्र सिंह जी किये l
          मैराथन में महिलाओं ने अपनी ऊर्जा और और दमखम के साथ दौड़ को पूरा किया जिसमें प्रथम विनीता पांडेय द्वितीय संगीता पांडेय तृतीय मधुलिका बरनवाल एवं चतुर्थ ज्योति खंडेलवाल रही सभी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा मैराथन दौड़ में प्रतिभाग़ करने वाली प्रीतूलता पाण्डेय,  पूनम पांडे ,आभा त्रिपाठी, ममता जायसवाल, रितु अग्रवाल,पूजा पाण्डेय, पूनम सिंह, नीलम पाण्डेय,मीनाक्षी वर्मा सुनीता सिंह इत्यादि महिलाओं को लव आफ टोकन देकर सम्मानित किया गया ,शामिल सभी महिलाओं को लव आफ टोकन  सांत्वना पुरस्कार देकर विजय प्राप्त करने वालों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में 'समर्थ नारी समर्थ भारत' की संस्थापिका विनीता पांडेय ने कहा, "यह कार्यक्रम नारी शक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम है आज हमने देखा कि महिलाएं जिस उत्साह के साथ दौड़ को पूरा कर साबित कर दिया कि हम स्वस्थ और सबल हैं तभी हम घर परिवार और समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं ऐसे आयोजन हमारे उद्देश्य को मजबूती प्रदान करते हैं
महासचिव श्रीमती प्रीतू लता पांडे ने कहा कि महिलाओं का यह मैराथन केवल दौड़ नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और सामर्थ्य का उत्सव जैसे है हमें गर्व है कि इतने बड़े स्तर पर महिलाओं ने प्रतिभाग किया संस्था की सचिव ज्योति खंडेलवाल ने कहा "समाज में बदलाव लाने के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है। इस मैराथन ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं संस्था की कोषाध्यक्ष पूनम पांडे ने कहा की वीर सपूतों को समर्पित यह आयोजन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है l
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि हर प्रतिभागी खेल नियमों का पालन करते हुए लोअर, टी-शर्ट और जूते में दौड़ लगाई। आयोजन के दौरान महिलाओं ने यह भी दिखाया कि वे किसी भी तरह से खेल और अनुशासन में पीछे नहीं हैं।
कार्यक्रम में कृष्णा खंडेलवाल ने कहा, "यह देखकर गर्व होता है कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। 
कोषाध्यक्ष पुनम पांडेय ने कहा कि यह मैराथन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है आभा त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं को यदि मौका मिले तो हर क्षेत्र में अपना झंडा ऊंचा कर सकती है अंत में सभी महिलाओं ने 'जय हिंद,जय नारी शक्ति' के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया l