सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सिकटिया में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सिकटियां मऊ में 76वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास एवं उत्साह-पूर्वक मनाया गया l इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आँनरी कैप्टन 
(भारतीय सेना) 16वी राजपुताना रेजिमेंट श्नी प्रहलाद पाण्डेय जी , सेंट जेवियर्स के रेजिडेन्स डायरेक्टर श्नी गौतम जयसवाल जी, ज्वाइंट रेजिडेन्स डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयवाल जी, प्रधानाचार्य श्नी संदीप कुमार दुबे जी, उपप्रधानाचार्य श्री रविप्रताप शर्मा जी, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र _ छात्रा  मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण के पावन कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चारों हाऊस के बच्चों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट की प्रस्तुति की गई। स्कूल के प्राईमरी विंग, अपर प्राईमरी विंग एवं सीनियर विंग के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम' जैसे नृत्य, देश भक्ति भाषण, देश भक्ति  कविता, देशभक्ति गीत, देशप्रेम पर आधारित एकांकी एवं नाटको का सुन्दर रूप बिखेरा गया। प्राईमरी विंग के बच्चों द्वारा देश के अमर वीर-जवान शहीदों की अत्यन्त मन को छू लेने वाली मनोरम झाँकी निकाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों की खूब सराहना की।
अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने सभी शिक्षको, बच्चों एवं अभिभावकों को 76वे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए यह सन्देश दिया गया कि 26 जनवरी एक तारीख नही हैं बल्कि हमारे देश की लोकतांत्रिक शक्ति, एकता और संविधान की महिमा का प्रतीक है। जिस तरह एक माला में धागे के सहारे सभी फूल आपस में जुड़े रहते है ठीक उसी प्रकार हमारा भारतीय संविधान विभिन्न धर्म, समुदाय के लोगो को एक सूत्र में बाँधता है। भारतीय संविधान वहीं धागा है।