समस्तीपुर, बिहार से आए 40 किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् - राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर, मऊ में
आयोजित पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में चला एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (ATMA), समस्तीपुर, बिहार द्वारा प्रायोजित था | प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मऊ के जिला उद्यान अधिकारी, श्री संदीप कुमार गुप्ता ने किसान कल्याण हेतु महत्त्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा किसानों को अपने उत्पादों का सक्षम विपणन करने के लिए प्रेरित किया | वैज्ञानिक डॉ दीपांशु जायसवाल ने किसानों के साथ बीज गुणवत्ता सुधार के लिए महत्त्वपूर्ण तकनीकों पर चर्चा की | कार्यक्रम के समन्वयक संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को वैज्ञानिक विधियों से खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन विधियों का प्रचार प्रसार करने को भी कहा | इसके साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया | कार्यक्रम के समापन समारोह में किसानों से प्रशिक्षण के विषय में प्रतिक्रिया ली गई | कृषकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में सह समन्वयक वैज्ञानिक श्री आलोक कुमार, वैज्ञानिक डॉ पवित्रा वी एवं सुश्री पी शिवम्मा संस्थान के अन्य वैज्ञानिक, अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ उपस्थित रहे | वैज्ञानिक डॉ पवित्रा वी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति हुई |