राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ में दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन


राजकीय पॉलीटेक्निक,मऊ  के प्रांगण में दीक्षातं समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार सिहं उर्फ मुकुंद सिंह , पार्षद- नगर पालिका परिषद्, मऊ के कर कमलों द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के ब्राण्ड अम्बेसडर ई0 कुलदीप सोनकर, ब्रांच—टेक्सटाइल केमेस्ट्री, उत्तीर्ण वर्ष—2013 को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य, श्री बी0एन0चौधरी  द्वारा समस्त ब्रांच के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं  को मेडल प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के श्री संदीप कुमार यादव, व्याख्याता—कम्प्यूटर साइंस द्वारा किया गया । इस अवसर पर संस्था  के उत्तीर्ण छात्र/छात्राये एवं संस्थागत समस्त स्टाफ काफी उत्साहित थे।