इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंदों तक पहुंच कर की हर संभव मदद, लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का किया प्रयास

मऊ। इनरव्हील क्लब मऊ में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल का आज मऊ आगमन हुआ, सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मंदिर, हैप्पी स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था की गई और ठंड से बचने के लिए उलन टोपी, बिस्किट, चाकलेट और कुछ अच्छी पुस्तकें भी बांटी गई तत्पश्चात फातिमा चौराहे पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पिंक बूथ एवं और पास ही में बना इनरव्हील यात्री शेड का उद्घाटन किया उसके बाद एक जरूरतमंद व्यक्ति को एक सब्जी से भरा ठेला रोज़ी रोटी के लिए दिया गया और उसका उद्घाटन किया गया उसके बाद 101 कंबल सफाईकर्मियों में बांटे गए। तत्पश्चात मंडलाध्यक्ष ने ब्रह्मस्थान के पास स्थित एक होटल में मीटिंग ली जिसमें इनरव्हील क्लब के कार्यो का अवलोकन किया उसके बाद दो जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई मशीन, दो छात्रों को टैब दिया गया जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें साथ ही साथ अपना रोजगार भी कर सकें। एक दिव्यांग कन्या को स्पेशल जूता बनवाने की लागत दी गई। कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए एक जरूरतमंद बालक को पूरे साल की फीस दी गई, ये सभी कार्य डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में शहर के मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया जिनका सहयोग निरन्तर मिलता रहता है।
इस क्रम में प्राइमरी विद्यालय इनद्रपुर, इमिलिया, परदहां, मऊ में भी छोटे छोटे बच्चों को बचाने के लिए 101 ऊलेन टोपी वितरित की गई और साथ ही एक जरूरतमंद दिव्यांग लड़की को जूट का बैग बनाने और बेचने के लिए उसकी लागत दी गई जिससे वे अपना भविष्य सुधार सके।
इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल के साथ क्लब के सभी पदाधिकारी एवं पास्ट प्रेसीडेंट और सामान्य मेम्बर भी उपस्थित रहे।