रोटरी क्लब मऊ ने 113 मूकबधिर बच्चों में बांटा पठन-पाठन सामग्री



मऊ। नगर के ताजोपुर स्थित अमरवाणी मूकबधिर स्कूल में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 113 छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। 
कार्यक्रम के शुभारंभ पर क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ ने बीते कई वर्षों से अमरवाणी मूकबधिर स्कूल को गोद लिया गया है। स्कूल के विकास के लिए क्लब द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।जिसको लेकर क्लब के सदस्य और कार्यक्रम संयोजक डा.पुष्पेन्द्र सिंह और डा.क्षितिज आदित्य ने बच्चों में पठन-पाठन सामग्री और मिष्ठान वितरण कराया।साथ ही ईएनटी और आंख से संबधित बच्चों का सभी इलाज करने की बात कही । 
  पूर्व अध्यक्ष डा. असगर अली ने कहा कि अमरवाणी स्कूल इन बच्चों में कौशल के साथ साथ शिक्षा का संचार कर रहा है वह काबिले तारिफ है। कार्यक्रम को वरिष्ठ सदस्य डॉ ए के मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब लगातार सामाजिक कार्यों को करता चला आ रहा है।कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रुप से सचिन्द्र सिंह, डा.एम असलम,एस पी दूबे ,डा.सुमन सिंह परमार, अमरवाणी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर राईनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।