मऊनाथ भंजन। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बकवल स्थित नगर पालिका परिषद के कम्यूनिटी हाल में स्नेह मिलन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसकी देख रेख पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने की। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार के नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने स्नेह मिलन एवं संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मंत्री जी ने कहा कि मैं स्वागत नहीं वरन् आपकी दुआयें चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य ही विकास को सतत् गति प्रदान करना है। ईश्वर की ओर से मेरी नियति में कुछ ऐसा है जिसके चलते मैं जिस भी रूके हुये काम में हाथ लगाता हूँ उसकी असीम कृपा से पूर्ण हो जाता है। यह सब आप के स्नेह एवं आशीर्वाद के कारण ही सम्भव हो पाया है। शर्माजी ने कहा कि नगर का सर्वांगीर्ण विकास अब रूकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वे रोजगार सृजन, विकास एवं न समस्याओं के समाधान के प्रति तत्पर हैं जिसके लिये वे सतत् प्रयास करते रहेंगे।
मंत्री ए0के0 शर्मा जी ने जनपद के प्रत्येक छोर से आये हुये लोंगों से घण्टों संवाद कर उनकी समस्या एवं आवश्यकतायें जानीं। मंत्री जी ने सम्बन्धितों को समस्या के निदान का तत्काल निर्देश भी जारी किया। इस अवसर पर लगभग 46 आगंतुकों द्वारा मंत्री जी से अपने अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित अलग अलग मांगे की गयीं जिन्हें एकाग्रतापूर्वक सुनकर उनकर उन्होंन सार्थक निदान एवं समाधान की ओर अवश्य ही कार्य करने का आश्वासन दिया।
नगर विकास मंत्री ने इस संवाद में बुनकरों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, अधिकारियों, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर सीधी बातचीत की। उन्होंने संवाद में आये हुये मोलवीगण से अलग से भी बात चीत की। इस दौरान उन्होंने कई आगंतुक मांगकर्ताओं से आग्रह करते हुये कहा कि वे अपनी मांगों को उन्हें लिखित रूप में भी उपलब्ध करा दें।
लगभग डेढ़ घण्टे की इस संवाद सभा में मंत्री जी ने पूरे जनपद की स्थिति का संज्ञान ले लिया तथा उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार से इस संवाद में हुयी मांगों की लिखित लिस्ट तैयार कर उन्हें प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है।
इस अवसर पर समस्त सम्मानित सभासदगण, पार्टी के कार्यकर्ता, पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण, अध्यापक, शिक्षक, धर्मगुरू, नेता, समाजसेवी एवं भारी संख्या में नगर के बुद्धिजीवी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।