मेहंदीपुर बालाजी सरकार का वार्षिकोत्सव 12 जनवरी रविवार को मऊ में

श्री बाला जी सेवा समिति की एक बैठक श्री शीतला माता धाम में आयोजित की गई।बैठक में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 12 जनवरी दिन रविवार को श्रद्धा के पुंज वीरो में वीर महावीर मेंहदी पुर वाले श्री बाला जी सरकार का वार्षिकोत्सव नगर के श्री शीतला माता धाम में धूम धाम से भजन कीर्तन यज्ञ हवन तथा विशाल भंडारा केसाथ  श्री बाला  जी सेवा समिति भीटी द्वारा  आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया ।उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रमुख  राम अवध सिंह ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रातः श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर सेवा समिति बालनिकेतन के सदस्यों द्वारा श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया जाएगा ।दिन भर भजन कीर्तन  और वार्षिक  सवामणि हवन उत्सव के पश्चात शाम को विशाल भंडारा  तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा ।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समिति के महाराज राजकुमार तिवारी ने  संतोष शर्मा राना प्रताप सिंह बृजेश शर्मा छांगुर यादव तथा लल्लन पांडेय आदि को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपा।  इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाषचंद  तिवारी  आर डी मिश्र सुयश मिश्र संजय सिंह सबरजीय यादव  आलोक सिंह अजय सिंह आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।